दुनिया का सबसे रहस्यमयी जंगल

जंगलों का नाम सुनते ही दिमाग में अलग-अलग तरह की आकृतियां उभरने लगती हैं और अजीबो-गरीब आवाजें सुनाई देने लगती हैं। ये सब केवल अफ़वाह नहीं है, बल्कि दुनिया में कुछ ऐसे जंगल आज भी मौजूद है, जिसके अंदर जाने पर ये तमाम चीजें महसूस की जा सकती हैं। इसलिए आज हम आपको विश्व के सबसे डरावने जंगल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनियाभर के लोग 'होया बस्यू' जंगल के नाम से जानते हैं। आइए जानें। जंगल में देखी गई हैं कई अविश्वसनीय घटनाएं होया बस्यू में घटने वाली रहस्यमयी घटनाओं के कारण ही इस जगह को 'रोमानिया या ट्रांसल्वेनिया का बरमूडा ट्राएंगल' भी कहते हैं। यह कुख्यात जंगल रोमानिया के ट्रांसल्वेनिया के क्लुज काउंटी में स्थित है, जो क्लुज-नेपोका शहर के पश्चिम में स्थित है। यह जंगल लगभग 700 एकड़ में फैला हुआ है। इस जंगल के बारे में यह माना जाता है कि यहां सैकड़ों लोग गायब हुए हैं। इसके साथ ही जंगल में कई अविश्वसनीय घटनाओं को भी देखा गया है। जंगल में पांव रखते ही सुनाई देती है अजीबो-गरीब आवाजें होया बस्यू जंगल की कई कहानियां प्रसिद्ध हैं। इस जंगल के पेड़ मुड़े हुए हैं और उनका आकार बड़ा ही विचित्र है। ये पेड़ इतने डरावने नजर आते हैं कि लोग इन पेड़ो के पास जाने के नाम से ही घबरा जाते हैं। इतना ही नहीं, यहां पर लोगों को अजीबो-गरीब अवाजें भी सुनाई देती है, इसी वजह से लोग जंगल में जाने से डरते हैं और शाम होते ही जंगल के आस-पास भी नहीं रहते हैं। एलियन के निवास का दावा कुछ साल पहले एक सैन्य तकनीशियन ने इस जंगल में एक उड़नतस्तरी (UFO) को देखने का दावा किया था। इसके अलावा साल 1968 में भी एमिल बरनिया नाम के एक शख्स ने यहां आसमान में एक अलौकिक शरीर को देखने का दावा किया था। साथ ही यहां घूमने आने वाले कुछ पर्यटकों ने भी कुछ इसी तरह की घटनाओं का जिक्र किया है। लोगों का कहना है कि इस जंगल में रहस्यमयी शक्तियों का वास है। 200 भेंडों के साथ रहस्यमयी तरीके से जंगल में गायब हुआ शख्स होया बस्यू जंगल को लेकर पहली बार लोगों की दिलचस्पी तब उजागर हुई थी, जब इस क्षेत्र में एक चरवाहा लापता हो गया था। सदियों पुरानी अफवाह के अनुसार, वह आदमी जंगल में जाते ही रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। हैरानी की बात तो ये थी कि उस समय उसके साथ 200 भेड़ें भी थीं, जो कि उस शख्स के साथ ही गायब हो गई थीं। साल 1870 में भी घटी थी ऐसी ही एक घटना इतना ही नहीं, साल 1870 में भी यहां पास के ही गांव में रहने वाले एक किसान की बेटी गलती से इस जंगल में घुस गई और उसके बाद गायब हो गई। लोगों को हैरानी तब हुई, जब वह लड़की ठीक पांच साल बाद जंगल से वापस आ गई, लेकिन वह अपनी याददाश्त पूरी तरह से खो चुकी थी। हालांकि, कुछ समय के बाद ही उसकी मौत भी हो गई थी। इमरान हाशमी कराना चाहते थे इस जंगल में फिल्म 'राज़: रीबूट' की शूटिंग इमरान हाशमी अपनी हॉरर फिल्‍म 'राज़: रीबूट' के लिए कुछ शॉट्स विश्‍व के सबसे भूतिया जंगल में शूट कराना चाहते थे। जिसके लिए उनकी शूटिंग टीम रोमानिया स्थित विश्‍व के इस सबसे भूतिया जंगल में शूट करने के लिए भी तैयार हो चुकी थी। लेकिन वहां की सरकार ने उन्हें शूटिंग की अनुमति नहीं दी, इसी वजह से फिल्म की शूटिंग सीयन के जंगल में हुई थी। --- Send in a voice message: https://podcasters.spotify.com/pod/show/hindi-kahani/message

Om Podcasten

If you want to improve your Hindi language, then you must listen Hindi stories. Our podcasts have funny stories which include general Hindi story, moral stories and children's stories. Sometimes we also conduct Hindi interviews on our shows. You can learn a lot by listening to them. You can listen to our podcast on different platforms to improve your Hindi language यहाँ पर आपको हिन्दी कहानियाँ मिलेंगी। Support this podcast with a small monthly donation to help sustain future episodes. paypal.me/discoveryofrajasthan For business inquiries rajasikar11@gmail.com