मैं कल रात नहीं रोया था - हरिवंशराय बच्चन
भारतीय जनता और किसी से वाक़िफ भले ही ना हो किन्तु उन्हें दो लेखकों के बारे में भली भांति पता होता है। पहले तो भारत के अमूल्य धरोहर प्रेमचंद जी है और दूसरे छायावादी कवि हरिवंश राय बच्चन साहब। प्रस्तुत है दिल को छू लेने वाली उनकी कविता - मैं कल रात नहीं रोया था।