गुनाह का गीत - धर्मवीर भारती
धर्मवीर भारती हिन्दी भाषा के क्लासिक साहित्यकारों में से एक माने जाते है। उनका लिखा उपन्यास 'गुनाहों का देवता' हिन्दी भाषा के सर्वाधिक रोमांटिक तथा कालजयी उपन्यासों में एक एक माना जाता है। उनके द्वारा रचित ठंडा लोहा काव्य संग्रह से यह कविता ली गई है।