तुम्हारे साथ रहकर - सर्वेश्वर दयाल सक्सेना
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना हिन्दी भाषा के आधुनिक युग के सबसे प्रचलित कवियों में से एक है। उनकी कई कविताएं है जो दिल छू जाती है, और ख़त्म होने के काफ़ी समय बाद तक जेहन में रह जाती है। वैसे तो सक्सेना जी सामाजिक मुद्दों पर कविताएं अधिक लिखते थे परन्तु यह कविता उनकी चुनिंदा रोमांटिक कविताओ में एक है। आप इसका आनंद ले।