मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हूं - दुष्यंत कुमार
दुष्यंत कुमार हिन्दी भाषा के आधुनिक युग के उन चुनिंदा रचनाकारों में से एक है जिन्होंने कम उम्र में ही सफलता की नए कीर्तिमान रच दिए थे। वे हिन्दी भाषा में ग़ज़ल लिखने के लिए विश्वविख्यात है। ग़ज़ल विधा को हिंदी में प्रचलित कराने वाले जनकवि दुष्यंत कुमार जी का ग़ज़ल, मैं जिसे ओढ़ता बिछाता हूं।