तेरे दिल का रास्ता - सर्वजीत. Tere Dil Ka Rasta - Hindi Poem by Sarvajeet D Chandra

तेरे दिल का रास्ता - सर्वजीत जीवन की शाम जब आती है  तो घर के लिये दिल मचलता है उम्र गुज़र गई, हम ढूँढते ही रहे किस मोड़ पर तेरे दिल का रास्ता है  तेरी आरज़ू चंद कवितायें बन गयीं  तेरी हसरतों की हसरत करते ही रहे  अगर ग़ौर से पढ़ती, इल्म होता तुम्हें मेरे लफ़्ज़ों में तेरा अक्स झलकता है  एक पौधा हूँ जो कभी उगा ही नहीं अनखिली कलियों का दम भरता है  तनहाइयों से काम चलता है लेकिन तेरी क़ुर्बत के लिए दिल तरसता है  एक मिट्टी से बनी हम दोनों की रूह  एक लय पर अपना दिल धड़कता है  तेरे उजाले, बसंत की चाह नहीं मुझे दिल ढूँढता तेरे दर्द, ग़म का रास्ता है  उम्र गुज़र गई, हम ढूँढते ही रहे किस मोड़ पर तेरे दिल का रास्ता है  #दिल #आरज़ू  #क़ुर्बत Visit Our Website : www.sarvajeet.in Email at sarvajeetchandra@gmail.com

Om Podcasten

The podcast is about the poems, songs and stories of Sarvajeet D Chandra in english and hindustani. It features his poems, musings, stories and writings. Occasionally he will also share stories and songs of others which resonate with him. Sarvajeet is based in Mumbai, India. He writes on life, love, longing, romance, purpose etc.